दर्दनाक सड़क हादसा : देवघर में ट्रक ओर बाइक में सीधी टक्कर, बाइकसवार 2 युवकों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Edited By:  |
dardanaak sadak hadsa

देवघर : बड़ी खबर देवघर से जहां पालाजोरी थाना क्षेत्र के बंसहा गांव के पास ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. हादसे में बाइकसवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि सारठ पालाजोरी मुख्य सड़क पर बंसहा गांव के समीप मोटरसाइकिल व ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक निरंजन राणा एवं परमोद राय खागा थाना क्षेत्र के फहरुडीह गांव के रहने वाले बताये जा रहा हैं. वहीं ट्रक में मिक्चर गिट्टी लोड है. इधर घटना को लेकर उग्र ग्रामीणों ने सारठ-पालाजोरी मुख्यमार्ग को जाम कर दिया है.