दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत जबकि 5 गंभीर रुप से घायल
Edited By:
|
Updated :25 Jun, 2022, 11:21 AM(IST)
Reported By:
दुमका: खबर है दुमका की जहां मसानजोर थाना के पास बीती रात ट्रक की चपेट में आने से उपप्रमुख और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में5लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को सीएचसी रानीश्वर मे प्राथमिक इलाज के बाद दुमका रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उप मुखिया के चुनाव के बाद जश्न मनाने के दौरान मसानजोर थाना के पास ट्रक की चपेट में आने से उपप्रमुख रंजीत कुमार और लिटिल पांडे की मौके पर ही मौत हो गई. दो स्कॉर्पियो के आपस में टकराने से हुआ हादसा.5लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस. सभी वाहनों को मसानजोर थाना की पुलिस ने जब्त कर लिया है.
}