दर्दनाक हादसा : जमशेदपुर में निर्माणाधीन पावर प्लांट में ऊंचाई से गिरने से 2 मजदूरों की मौत, घटना से सनसनी
जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत एक कंपनी में निर्माणाधीन पावर प्लांट में काम के दौरान ऊंचाई से गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों ने दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि धालभूमगढ़ प्रखंड के गजानन फिरो कंपनी में चिमनी निर्माण कार्य हो रहा था. काम के दौरान लगभग 30 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद लोगों ने आनन-फानन में दोनों को एमजीएम अस्पताल,जमशेदपुर ले गया जहां डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. मृतक सादिक और इस्तकार सहारनपुर,उत्तर प्रदेश का निवासी था.
जानकारी के अनुसार,चिमनी के अंदर सेरेमिक ब्रिक लाइनिंग का कार्य चल रहा था. इस दौरान तीन मजदूर ब्रिक्स लेकर लिफ्ट के सहारे ऊपर जा रहे थे. अचानक लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई और वह असंतुलित होकर पलट गई. हादसे के समय एक मजदूर किसी तरह लिफ्ट के तार को पकड़कर झूल गया,जबकि सादिक और इस्तकार लिफ्ट से नीचे गिर गए,जिससे उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हादसे के बाद पावर प्लांट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं,मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--