दर्दनाक हादसा : कुंआ सफाई के दौरान 3 व्यक्तियों की गई जान, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
dardanaak  haadasaa

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद में कुंए की सफाई के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल है जिसका इलाज चल रहा है. मौके पर चारों व्यक्तियों को कुंए से निकाल कर निजी क्लीनिक लाया गया जहां से सभी को जमुआ ले जाने को कहा गया. परिजनों ने सभी को जमुआ स्थित दुबे नर्सिंग होम लाया जहां चिकित्सक ने 3 व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया वहीं एक घायल है जिसका इलाज किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि बरवाबाद गांव निवासी गिरजा विश्वकर्मा के घर पर कुंए की सफाई करवायी जा रही थी. इस दौरान सफाई काम शुरू करने के लिए जैसे ही लोग कुएं में उतरे तो बेहोश हो गए.मौके पर आनन-फानन में चारों को कुंए से निकाल कर निजी क्लीनिक लाया गया जहां से सभी को जमुआ ले जाने को कहा गया. इसके बाद सभी को लेकर लोग जमुआ स्थित दुबे नर्सिंग होम पहुंचे जहां चिकित्सक के द्वारा तीनों को मृत घोषित कर दिया गया वहीं एक का इलाज किया जा रहा है.

इस संबंध में डॉ. राजेश कुमार दुबे ने बताया कि कुएं में ऑक्सीजन की कमी के कारण यह घटना घटी है. नर्सिंग होम पहुंचने के पूर्व तीन की मौत हो चुकी थी. वहीं एक को ऑक्सीजन दिया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.