साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : गिरिडीह पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई शुरु कर दी है. पुलिस ने इस बार5साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. पकड़े गये साइबर अपराधियों के पास से20मोबाइल,27सिम कार्ड,2पॉवर बैंक,02डाटा केबल भी जब्त किया गया है.
मामले में एसपी डॉ. बिमल कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के कृष्ण वल्लभ सहाय हॉल्ट के समीप फुलजोरी गांव और जमुआ थाना अंतर्गत छोटकी खरगडीहा से मिर्जागंज जाने वाली मुख्य सड़क स्थित देवाटांड़ गांव के पास कुछ साइबर अपराधी के द्वारा फोन के जरिए ठगी किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर एसपी. डॉ विमल कुमार के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया और इस टीम में साइबर थाना के पु०नी० अजय कुमार,पु०अ०नी०पुनीत कुमार गौतम,सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार,गजेंद्र कुमार समेत अन्य सशस्त्र बल के सहयोग से छापेमारी करते हुए दोनों जगहों से5साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र का गुलाम रसूल और नवडीहा थाना ओपी के बहराडीह का उपेंद्र कुमार,अजय कुमार,अमित कुमार,मनीष कुमार शर्मा शामिल है.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने20मोबाइल,27सिम कार्ड,2पॉवर बैंक,02डाटा केबल भी बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये लोग साइबर ठगी करने के लिए कैनरा बैंक,पीएनबी बैंक,इंडसलेंड बैंक,कूरियर सर्विस,हॉस्पिटल सर्विस,ऑनलाइन डॉक्टर अपॉइंटमेंट फॉर्म फिलअप,Kycअपडेट कराने के लिएapkफ़ाइल भेज कर उनसे खाते की निजी जानकारी प्राप्त कर ठगी करते थे एवंEMIभरने के लिए श्रीराम फाइनेंस ऑनलाइन पेमेंट एवं एयरटेल पेमेंट बैंक काQR CODEभेज कर,गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी करते थे.
}