BIHAR NEWS : आरपीएफ पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया

Edited By:  |
CRPF police recovered a huge quantity of foreign liquor.

रोहतास:-पंडित दीनदयाल गया रेलखंड के डेहरी आरपीएफ पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त कर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।


डेहरी आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने जानकारी दी है कि करीब 2 लाख का लावारिस हालत में शराब बरामद किया गया है। उन्होंने जानकारी दी है कि मालगाड़ी से अंग्रेजी और देशी लाने की जानकारी मिली तो लावारिस हालत में शराब को डेहरी आरपीएफ ने बरामद किया। सूचना प्राप्ति पर निरीक्षक राम विलास राम,उप निरीक्षक कुमार गौरव,उप निरीक्षक मुकेश कुमार,सहायक उप निरीक्षक शोभनाथ, सहायक उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी सर्वजीत राय,आरक्षी अभिमन्यु सिंह, आरक्षी सर्वोदय पासवान, आरक्षी उमेश कुमार, आरक्षी राजू कुमार, आरक्षी सत्यप्रकाश यादव,आरक्षी अंगद कुमार,आरक्षी राजू कुमार, आरक्षी सुनील कुमार की एक टीम बनाकर स्थानीय थाना डेहरी नगर के उप निरीक्षक अलका सोनी के साथ शराब बरामद किया गया।


आरपीएफ पुलिस ने बताया कि लावारिस बोरों में490लीटर अंग्रेजी एवं देसी शराब अनुमानित कीमत करीब दो लाख आठ हजार रुपए का बरामद किया गया। अग्रिम कार्रवाई हेतु नगर थाना डेहरी को सुपुर्द किया गया। जबकि कारोबारी पुलिस को देखकर भागने में सफल हुए बताया गया कि मालगाड़ी के ट्रेन से यह शराब गिराई जा रही थी।