BIHAR NEWS : दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत
Edited By:
|
Updated :10 Sep, 2025, 03:19 PM(IST)

सीतामढ़ी:-सीतामढ़ी शहर के बसवरिया रेलवे गुमटी के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। जख्मी की पहचान शहर के पुरुषोत्तम नगर निवासी मुन्ना झा के पुत्र ऋषि झा के रूप में हुई है।ऋषि झा शहर से अपने घर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर फायरिंग की जिसमें से तीन गोलियां ऋषि को लगी है।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालात स्थिर है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से दो गोली बरामद किया है।
राहुल कुमार लाठ,सीतामढ़ी