Bihar News : कोर्ट ने दिया आदेशअब सड़कों पर नहीं दिखेंगे कुत्ते, सक्रिय मोड में मोतिहारी नगर निगम
मोतिहारी:-शहर-शहर आवारा कुत्ते और पशुओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लियाऔर सभी राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों से आवारा कुत्ते और पशुओं को हटाया जाए। इसको लेकर अब मोतिहारी नगर निगम कार्रवाई शुरू कर दिया है। आज निगम के स्थाई समिति के बैठक में यह फैसला लिया गया है कि शहर के सभी सार्वजनिक जगहों के साथ साथ सड़को परघूम रहे आवारा कुत्ते और पशुओं को हटाने के लिए एजेंसी को बहाल किया जायेगा और उसी एजेंसी के माध्यम से आवारा पशुओं को पकड़ कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जायेगा ।

मोतिहारी नगर निगम के मेयर प्रीति कुमारी ने बताया कि आजसशक्त स्थायी समिति में यह फैसला लिया गया है किआवारा कुत्ते गया सूअर इन सभी पशुओं के लिये अलग अलग एजेंसी को टेंडर देकर बहाल किया जायेगा और अलग अलग एजेंसी की जिम्मेदारी अलग अलग पशुओं को पकड़नेकी जिम्मेवारी सौपी जेएगी । ताकि शहर के लोग सुरक्षि होकर शहर में रहें और घूम सके ।

वही नगर आयुक्तसौरभ सुमन यादव ने भी बताया कि आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश है । ऐसे में शहरों से आवारा कुत्ते और जानवरों को तो पकड़ा ही जायेगा साथ साथ एंटी रेबीज सुई की व्यवस्था भी कैंपलगाकर किया जायेगा ।
मोतिहारीसेअमित कुमार