बर्मिंघम में एक और गोल्ड मेडल : लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल बैडमिंटन का जीता गोल्ड...मलेशियाई शटलर को दी शिकस्त...

Edited By:  |
COMMONWEALTH GAMES

पटना। भारत के लिए सोमवार का दिन एक के बाद एक सुनहरा साबित हो रहा है। भारत के लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल बैडमिंटन के फाइनल में जीत दर्ज़ कर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने मलेशिया के यॉन्ग को 21-19, 9-21 और 16-21 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। लक्ष्य सेन का यह पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है।

मलेशियाई खिलाडी ने पहला सेट तो 21-19 से जीता। इसके बाद मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया। लेकिन लक्ष्य सेन ने शानदार वापसी करते हुए मलेशियाई शटलर को शिकस्त दे दी। इस गोल्ड मेडल के साथ ही लक्ष्य राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल में पदक जीतने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी और स्वर्ण जीतने वाले चौथे एथलीट बन गए। लक्ष्य से पहले प्रकाश पादुकोण, सैयद मोदी और पारुपल्ली कश्यप स्वर्ण जीत चुके हैं।

इससे पहले महिला सिंगल्स का गोल्ड मेडल पीवी सिंधु ने जीता था।