शिवहर पहुंचे CM : नीतीश कुमार ने लोगों से सुनी समस्यायें..कई योजनाओं का किया निरीक्षण और उद्घाटन..
Edited By:
|
Updated :06 Jan, 2023, 10:45 AM(IST)

शिवहर-समाधान यात्रा के दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार शिवहर जिला के बसहिया पहुंचे हैं..यहां वे विभिन्न योजनाओं को निरीक्षण कर रहें हैं.उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
सीएम नीतीश कुमार के साथ भवन निर्माण मंत्री ,अशोक चौधरी,वित्त मंत्री विजय चौधरी,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां.मंत्री सुमित सिंह,विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर कई जनप्रतिनिधि मौके पर मैजूद हैं।
बताते चलें कि समाधान यात्रा की शुरूआआत चंपारण से शुरू हुई है.पहले दिन चंपारण मे उन्हौने एससी और एसटी बहुर गांव से शरूआत की थी और आज शिवर में उन्हौने अल्पसंख्यक बहुल मुहल्ले से अपनी यात्रा की शुरूआत कर रहें हैं.यहां महिलाओं एवं अन्य लोगों से मुलाकात कर उनसे जानकारी भी ले रहें हैं.