CM नीतीश ने मधुबनी में किया रोड शो : 650 करोड़ की 5 योजनाओं का किया शिलान्यास

Edited By:  |
Reported By:
cm nitish ne madhubani mai kiya road show

मधुबनी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मधुबनी में रोड शो और प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने 650 करोड़ की 5 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद वे सीतामढ़ी के लिए रवाना हो गये. मुख्यमंत्री के साथ रोड शो में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और संजय झा थे. परिवहन मंत्री शीला कुमारी और स्थानीय सांसद भी वहां मौजूद थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को हेलीपैड से खुली बस में सवार होकर सूर्य प्रसाद प्लस टू हाईस्कूल तक रोड शो किया.
इसके बाद पूर्व मंत्री स्व. हरि प्रसाद साह की प्रतिमा का अनावरण किया है. इस अवसर पर 426 करोड़ की लागत से पुरानी कमला एवं जीवछ कमला नदी का पुनर्जीवीकरण एवं इन पर 4 अदद वीयर तथा अन्य संरचनाओं के निर्माण कार्य, ₹31 करोड़ 13 लाख की लागत से माँ सीता एवं प्रभु श्री राम के प्रथम मिलन स्थल फुलहर स्थान का पर्यटक स्थल के रूप में विकास कार्य, ₹178 करोड़ की लागत से जयनगर शहीद चौक के पास रेल ओवरब्रिज के निर्माण कार्य, ₹14 करोड़ 53 लाख की लागत से मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस अड्डा के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

एक ओर राजद ने मधुबनी जिले के झंझारपुर लोकसभा से कई बार सांसद रह चुके मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बना कर पिछड़ा अति पिछड़ा वोट बैंक पर कब्जा करने की कोशिश की. वहीं इस चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री ने मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड में बिहार के पूर्व पंचायती राज मंत्री स्वर्गीय हरि प्रसाद साह के प्रतिमा अनावरण कर झंझारपुर लोकसभा में अतिपिछड़ा समाज के वोट बैंक को NDA की ओर खींचने की कोशिश की है. वहीं जिले को 650 करोड़ रुपये के योजनाओं की सौगात देकर जयनगर में शहीद चौक पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का शिलान्यास किया है. इससे जयनगर बाजार में ट्रैफिक की समस्या का समाधान होगा. वहीं पुरानी कमला एवं जीवछ नदी पुनर्जीवितकरण कर उस पर चार बैराज कर निर्माण किया जाएगा. इससे क्षेत्र में जहां खेती की सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध हो सकेगा. वहीं त्रेतायुग में राजा जनक की फुलवारी में फूल लोढ़ने के दौरान हरलाखी प्रखंड के फुलहर में माता सीता और प्रभु श्री राम के नर रूप में प्रथम मिलन स्थल फुलाहर का पर्यटन स्थल के रूप में 178 करोड़ की लागत से विकास कार्य शुरू होगा. इतना ही नहीं जिला मुख्यालय में बस स्टैंड को लेकर वर्षों से चले समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री ने अंतर्राज्यीय बस अड्डे के शिलान्यास कर किया. इन सभी योजनाओं की झड़ी लगा कर मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 10

विधान सभा सीटों पर NDA की जीत सुनिश्चित करने की लकीर खींच दिया है. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, संजय झा, सिलमंडल सहित कई मंत्री एवं विधायक मौजूद थे.