सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे देवघर : पहली बार पर्यटन विभाग द्वारा निकाली जा रही शिव बारात का किया उद्घाटन
Edited By:
|
Updated :26 Feb, 2025, 05:28 PM(IST)
Reported By:
देवघर : महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबानगरी देवघर में पहली बार पर्यटन विभाग द्वारा शिव बारात निकाली जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को भव्य शिव बारात का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया.
देवघर स्थित के के स्टेडियम में पहली बार झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा भव्य शिव बारात का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन ने किया. इससे पूर्व मंच पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शॉल और नन्हे पौधा देकर भव्य स्वागत किया गया. मंच पर सीएम के साथ मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, दीपिका पांडेय सिंह,स्थानीय विधायक सुरेश पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.