CM हेमन्त सोरेन को बड़ी राहत : ED के समन की अवहेलना मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली जमानत

Edited By:  |
cm hemant soren ko badi rahat

रांची :ईडी के समन की अवहेलना मामले में शनिवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट ने उन्हें 7-7 हजार रुपये 2 बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी है. कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि आगामी सुनवाई में मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होने की जरुरत नहीं होगी.

बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर ईडी समन की अवहेलना से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को व्यक्तिगत रुप से विशेष अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया गया था. जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की पीठ ने स्पष्ट रुप से कहा कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी कोर्ट में अनिवार्य है. इसलिए आज सीएम उपस्थित हुए. अब अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--