शहादत दिवस पर नमन : CM हेमंत सोरेन ने अपने दादा सोबरन सोरेन को उनकी शहादत दिवस पर पैतृक गांव में जाकर दी श्रद्धांजलि

रामगढ- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दादा सोबरन सोरेन के 65 वीं शहादत दिवस पर अपने पैतृक गांव रामगढ़ जिला के लुकैयाटांड पहुंचे यहां एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर सीएम के साथ ही उनके पिता सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन समेत कई नेता शामिल हुए..
सीएम हेमंत सोरेन ने शहादत स्थल से स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत आर के गर्ल्स गढ़वा के नव निर्मित भवन ,राजकीय बालिका उच्च विद्यालय , माडल विद्यालय मसलिया दुमका का ऑनलाइन उद्घाटन किया ।इस दौरान राज्य सभा सांसद डिसोम गुरु शिबू सोरेन ,रामगढ़ विधायक ममता देवी सहित रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा रामगढ़ एस पी पियूष पांडे सहित कई लोगो उपस्थित रहे ।
आपको बताते चले की सोबरेन सोरेन राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन के पिता , और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दादा थे । सोबरन सोरेन हमेशा जमींदारी प्रथा का विरोध करते थे इससे क्षुब्ध होकर जमींदारों ने उनकी हत्या 27 नवंबर 1957 को कर दी थी उसके बाद से उनकी याद में सोबरन सोरेन का शहादत दिवस मनाया जाता है।सघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि उनके दादा ने महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन करते हुए शाहिद हो गये थे. उसके बाद उनके पिता सीबू सोरेन ने झारखंड के गरीब गुरबो के लिए आंदोलन कर अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया । गरीबों के मुद्दे पर संघर्ष करने के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे.
इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि सड़क, स्कूल समेत अन्य विभागों में काम चल रहा है. बुजुर्ग विकलांग और विधवा महिला को सरकार पेंशन दे रही है । अतिरिक्त राशन कार्ड बनाए जा रहें हैं जा रहे है ताकि कोई भी भूखा न सोए.
}