CM आज गिरिडीह में जिलेवासियों को देंगे बड़ी सौगात : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

Edited By:  |
cm aaj giridih mai jilewasiyon ko denge badi saugaat

गिरिडीह:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज गिरिडीह आयेंगे. जिले के गांडेय प्रखंड के कुण्डलवादह पंचायत ताराटांड़ के पास कैलुडीह मैदान में सीएम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री यहां कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

सीएम हेमंत सोरेन 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मंच पर आगमन 12:36 मिनट में होगा. गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ के समीप कैलुडीह मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन है. मुख्यमंत्री यहां 186 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे एवं 124 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 132 करोड़ 70 लाख की 100 योजनाओं का उद्घाटन एवं 332 करोड़ 44 लाख की 186 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं का स्वीकृति पत्र एवं परिसम्पत्ति का वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री यहां से 2:50 में प्रस्थान करेंगे.