चिंतन शिविर : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने उदयपुर में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का कार्यक्रम ‘चिंतन शिविर’ का किया उद्घाटन

Edited By:  |
chintan shivir

उदयपुर :केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को राजस्थान के उदयपुर में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का दो-दिवसीय कार्यक्रम‘चिंतन शिविर’का उद्घाटन किया.

यह चिंतन शिविर खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के भविष्य पर चर्चा और विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण मंच है, जहाँ केंद्र और राज्य सरकारों, उद्योग, नीति-निर्माताओं, विशेषज्ञों और हितधारकों के साथ मिलकर विकसित भारत @2047 के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में रणनीति तय की जा रही है.

इस मंच पर खाद्य प्रसंस्करण का विस्तार,मूल्य संवर्धन,निर्यात वृद्धि,पोषण एवं खाद्य सुरक्षा,गुणवत्ता मानक,किसानों से मजबूत बैकवर्ड लिंकेज और राज्यों की सर्वोत्तम नीतिगत पहलों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

चिंतन शिविर का उद्देश्य केवल समीक्षा नहीं,बल्कि आने वाले वर्षों के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार करना है,जिससे खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को विकसित भारत का एक प्रमुख आधार बनाया जा सके.

इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी.

अंकिता की रिपोर्ट--