छठ महापर्व संपन्न : रांची के खलारी में छठव्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की

Edited By:  |
Reported By:
chhath mahaparva sampanna

रांची : खलारी कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में नेम निष्ठा और शुद्धता के साथ मनाया जानेवाला वाला चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया.

छठव्रती मंगलवार सुबह 4 बजे से ही छठ घाट पहुंचने लगी. सूर्य उदय होने पर सभी छठव्रत्तियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और घर परिवार की सुख-समृद्धि को लेकर छठी मईया से अराधना की. छठ पूजा के दौरान खलारी कोयलांचल क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. खलारी के सभी छठ घाट पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात खलारी अंचलाधिकारी प्रणव अंबष्ट ने कहा कि खलारी कोयलांचल क्षेत्र में चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.