चेन्नई में शेखपुरा के 3 लोगों की सामूहिक हत्या : पिता और पुत्र का मिला शव, मां के शव की तलाश जारी, परिजनों ने शेखपुरा पुलिस से की न्याय की गुहार

Edited By:  |
chenai mai shekhpura ke 3 logon ki samuhik hatya

शेखपुरा : चेन्नई में जिले के पथलाफार गाँव के तीन लोगों की सामूहिक हत्या का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. घटना में पति-पत्नी और 2 साल के मासूम की भी दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद शव को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया था. मामले में चेन्नई पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है.

चेन्नई पुलिस के अनुसार अडयार नदी ( मध्य कैलाश के पास से) 2 साल के मासूम का शव भी बरामद कर लिया गया है. जबकि पत्नी के लाश की तलाश अब भी जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चेन्नई पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया है. शुरुआती पूछताछ और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला यौन शोषण और आपसी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. आरोपियों ने कथित तौर पर गौरव और उसके परिवार को रास्ते से हटाने के लिए यह कदम उठाया. दरअसल यह मामला तब प्रकाश में आया जब चेन्नई के अड्डयार इलाके में एक लावारिस बोरी से दुर्गंध आने लगी. पुलिस ने जब उसे खोला तो उसमें एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक युवक की पहचान शेखपुरा जिले के पथलाफार गाँव निवासी सुलेंद्र यादव के 24 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स और चेन्नई पुलिस के अनुसार पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाल और संदिग्ध को हिरासत में लिया तो कहानी और भी भयानक निकला. इस सामूहिक हत्या में पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने सिर्फ गौरव का ही नहीं बल्कि उसकी पत्नी और 2 साल के बच्चे बीरबन कुमार की भी हत्या कर दी है. पुलिस अब युवक के पत्नी मुनीता कुमारी के शव की तलाश कर रही है. प्रारंभिक जांच में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने की बात चेन्नई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कही जा रही है. वहीं घटना की जानकारी जब पथलाफार गाँव निवासी गौरव के पिता सुलेन्द्र यादव को चेन्नई पुलिस के द्वारा मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी चेन्नई में ही रह रहे अपने बड़े पुत्र सौरव को दिया. सौरव ने अपने भाई के शव का शिनाख्त किया है. इधर मृतक के पिता और भाई सतनू कुमार के अनुसार घरेलू विवाद के कारण गौरव पथलाफार नहीं आ रहा था और अपने ससुराल में ही रह रहा था. गौरव 15 जनवरी को पहली वार अपने पत्नी और बच्चे को लेकर चेन्नई गया था और वहां सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था. सुलेन्द्र यादव के अनुसार नालंदा जिले के सुखानंद पुर में उसका ससुराल था इधर मृतक के पिता के अनुसार सुखानंद पुर के बगल का गाँव बहुआरा निवासी सुलेन्द्र यादव के द्वारा उसे पेरमपुर रेलवे स्टेशन पर देखा गया था. इधर घटना के संबंध में चेन्नई पुलिस ने किसे गिरफ्तार किया है उसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है. इधर सुखानंद पुर गांव निवासी लापता मोनिका की मां रीता देवी ने बताया कि उसे फोन के माध्यम से जानकारी मिली है कि उसके दामाद की हत्या कर दी गई है. बहराहाल मृतक के परिजनों ने शेखपुरा टाउन थाना में भी लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है.

शेखपुरा से धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट-