चरक पूजा : कांड्रा में कोरोना काल के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से हो रहा चड़क पूजा का आयोजन
सरायकेला : खबर है सरायकेला की जहां कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा बस्ती में कोरोना काल के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से चड़क पूजा का आयोजन किया गया है. इस पूजा में लोगों का अटूट विश्वास है. पूजा में अपनी भक्ति की शक्ति पर प्रदर्शन करने वाले भोक्ता 50 फीट ऊंचे लकड़ी के खंभे पर लटक कर परिक्रमा करते हैं और भगवान भोलेनाथ के साथ ग्राम देवता बूढ़ा बाबा की पूजा अर्चना करते हैं.
चरक पूजा समिति के अध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि ब्रिटिश काल में 1931 से लगातार यह कार्यक्रम चल रहा है. लेकिन इस बार बहुत ही भव्य तरीके से हम बूढ़ा बाबा की पूजा संपन्न कर रहे हैं. यह ऊपर वाले की ही कृपा है कि आज तक कोई भी हादसा नहीं हुआ है. प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ने बताया कि यह शक्ति उन्हें कहां से मिलती है यह किसी को नहीं पता है. आयोजन मेले के रूप में देखा गया जहां कई लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ खेल दिखाने पहुंचे थे.
}