दिल्ली में बीजेपी की जीत पर नवादा में जश्न : भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई, कहा : जनता ने केजरीवाल को दिया करारा जवाब

NAWADA : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर नवादा में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और शहर के प्रजातंत्र चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दीं।
आज के चुनाव में शुरुआती रुझानों से ही बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा था, जिसके बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जीत की खुशी में नवादा के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते हुए विजय उत्सव मनाया।
इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि ये झूठ के सामने सच्चाई की जीत है। विपक्ष ने झूठे वादों और प्रलोभनों के सहारे सत्ता में आने की कोशिश की लेकिन जनता ने उसे करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत न केवल भाजपा की नीतियों की जीत है, बल्कि आमजन का विश्वास भी दर्शाती है।
भाजपा नेत्री पूनम कुमारी ने बीजेपी की इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी की नीतियों की सफलता बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और सरकार के विकास कार्यों का नतीजा है। इस जश्न में भाजपा नेता, समर्थक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए, जिन्होंने नारेबाजी कर जीत का उल्लास प्रकट किया।