CCL CMD ने किया खलारी कोयलांचल का दौरा : कहा-सीसीएल जल्द तैयार करेगा कोल नीर जल

Edited By:  |
Reported By:
ccl cmd ne kiya khaladi koylanchal ka daura

रांची : सीसीएल वित्तीय वर्ष 2025- 26 में अपने कोयला उत्पादन में लक्ष्य को प्राप्त कर नया इतिहास रचेगा. उक्त बातें सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने संगम विहार क्लब में जानकारी देते हुए कही. उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन करने में सीसीएल के सभी क्षेत्र लगातार आगे की ओर बढ़ रहे हैं जिसमें सीसीएल के अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन प्रतिनिधि, विस्थापित ग्रामीण सभी पूरी एक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए कोयला उत्पादन कर सीसीएल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के कार्य में लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि सीसीएल के अमरपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र और मगध संघमित्रा क्षेत्र का दौरा करने के दौरान क्षेत्र के अधिकारियों को कोयला का उत्पादन में वृद्धि करने एवं कोयले के डिस्पैच में वृद्धि करने को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए हैं. मगध संघमित्रा क्षेत्र और आम्रपाली चन्द्रगुप्त क्षेत्र का दौरा से लौटने के बाद उन्होंने पिपरवार क्षेत्र के संगम विहार क्लब में सीसीएल अधिकारी, सैनिक माइनिंग कंपनी के अधिकारी और पीएलआर कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया.

सीसीएल सीएमडी नीलेंदू कुमार सिंह ने कहा कि कोयला मंत्रालय के दिशा निर्देश पर सीसीएल जल्द ही रेलवे नीर जल की तरह कोल नीर जल तैयार करेगी. उन्होंने कहा कि सीसीएल कोल नीर जल तैयार करने की योजना पर कार्य कर रही है जिसको लेकर सीसीएल के विभिन्न भूमिगत खदानों के जल की जांच की गई है जिसमें राय कोलियरी भूमिगत खदान के जल को बेहतर पाया गया है जिसको लेकर प्राक्कलन तैयार करने को लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसका मुर्त रूप जल्द ही देखने को मिलेगा.

इस अवसर पर पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार, मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार, अशोक परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, सीएचपी परियोजना पदाधिकारी पीके सिंह, स्टाफ ऑफिसर पर्सनल नागेश कुमार गोपाल, एरिया सेल्स आफिसर सुनील कुमार सिंह, यूनियन प्रतिनिधि सतीश कुमार पांडेय, एसके चौधरी, इस्लाम अंसारी, विघापति सिंह, रवीन्द्र नाथ सिंह, भीम सिंह यादव, अरविंद शर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.