CBSE 12 th Result 2025 : 12 वीं आर्ट्स में बोकारो की छात्रा अंकिता को मिला 99.2 % अंक, परिवार में खुशी का माहौल

Edited By:  |
Reported By:
cbse 12 th result 2025

बोकारो:सीबीएसई बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है. बोकारो के होली क्रॉस स्कूल की छात्रा अंकिता चक्रवर्ती नेCBSE12वीं के आर्ट्स में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर बोकारो,स्कूल और अपने परिवार का नाम ऊंचा किया है.

अंकिता के पिता बोकारो रेलवे में सेक्शन इंजीनियर हैं जबकि माता गृहणी हैं. पूरा परिवार पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रहने वाले हैं.

अंकिता ने हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में लाया 100% मार्क्स, पेंटिंग में 99 और अंग्रेजी में 97% मार्क्स हासिल किया है. अंकिता के इस मुकाम को हासिल करने के बाद माता-पिता और उनकी स्कूल की प्रिंसिपल काफी खुश हैं.

अंकिता ने कहा कि शुरू से ही हमारी आर्ट्स के प्रति रुझान था. इसीलिए मैंने साइंस नहीं चुना. मैं आगे इकोनॉमिक्स लेकर पढ़ाई करना चाहती हूं और देश के लिए कुछ करना चाहती हूं. अंकिता ने कहा कि मैं 11वीं से ही एक तरह ही पढ़ाई करना शुरू किया. ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ पढ़ाई की. पढ़ाई के अलावे पेंटिंग और भरतनाट्यम में भी अपना बेहतर प्रदर्शन किया.

अंकिता के माता-पिता इसके इस कामयाबी से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सोच से कहीं आगे हमारी बेटी ने हमें खुश होने का मौका दिया है. हम लोगों ने बेटी को पढ़ाई में कभी कोई दबाव नहीं दिया. परीक्षा के दौरान भी उसे बाहर जाकर बच्चों के साथ खेलने को कहा जिससे इसका मन फ्रेश रहा. माता-पिता ने कहा कि अन्य माता-पिता भी अपने बच्चों को दबाव डालने का काम नहीं करें. वह जिस तरफ पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें खुली छूट दें. स्कूल की प्रिंसिपल ने भी कहा कि अंकिता अन्य बच्चों के लिए एक उदाहरण बन गई है क्योंकि सभी बच्चे साइंस की ओर जाना चाहते हैं. लेकिन इसने पढ़ाई के अलावे पेंटिंग भरतनाट्यम और लीडरशिप में भी काफी बेहतर करने का काम किया है. यही इसकी एक खूबी है.