BIHAR NEWS : किशोरी के साथ दरिंदगी, पहले मासूम को पिलाई शराब, फिर किया सामूहिक दुष्कर्म,बेहोशी की हालत में छोड़कर सभी युवक फरार

Edited By:  |
Brutality with a teenager, first made the innocent drink alcohol, then gang-raped her, all the youths fled leaving her in an unconscious state

खगड़िया -खगड़िया में आधा दर्जन नाबालिग लड़कों ने दरिंदगी की सारी सीमा लांघकर एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। युवकों ने पहले मासूम को शराब में टैबलेट डालकर पिलाया, फिर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। लड़की जब बेहोश हो गई तो सभी युवक फरार हो गए। मासूम रात भर बांध पर बेहोशी की हालत में पड़ी रही। सुबह जब होश में आई तो किसी तरह अपने घर पहुंचकर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। हालांकि परिजन के आवेदन परबत्ता थाना पुलिस ने आधा दर्जन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लेकिन मामले का सभी नामजद आरोपी फरार है।


मामला परबत्ता थाना इलाके की है। पीड़िता के परिजन के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक पहचान का एक युवक रात में मासूम को घर से बुलाकर बातचीत करने के बहाने बाइक पर बैठाकर गांव के बांध पर ले गया। फिर वहां शराब में टैबलेट डालकर मासूम को पिलाया। फिर बारी-बारी से आधा दर्जन नाबालिग लड़कों ने किशोरी के साथ गैंग रेप किया। हालांकि पीड़िता खतरे से बाहर है। इधर एसपी राकेश कुमार ने कहा कि परिजन के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।