BREAKING NEWS : सारण में मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत से हड़कंप,जाने वजह..
Edited By:
|
Updated :16 Feb, 2024, 10:55 AM(IST)
Reported By:

Breaking News-खबर बिहार के सारण जिले से है,जहां एक मैट्रिक परीक्षार्थी के घर मातम छा गयी है क्योंकि दूसरे दिन की परीक्षा देने जा रहा घर का बेटा हादसे का शिकार हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी मोहम्मद वकील के 15 वर्षीय पुत्र मोहम्मद परवेज़ मैट्रिक की परीक्षा देने बाइक से निकला था,पर रास्ते में उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरे बाइक से टकरा गयी जिसमें परवेज की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.यह हादसा गड़खा थाना क्षेत्र के फुरसतपुर के समीप एनएच 722 पर ठिकहा मरीचा गाँव के समीप हुई है.हादसे के बाद मृतक और घायलों के परिवार में मातम छाया हुआ है.