BREAKING NEWS : मंत्री हफीजुल हसन एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर, तबीयत बिगड़ने पर कल पारस अस्पताल में थे भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
breaking news

रांची: पारस अस्पताल से मंत्री हफिजुल हसन को एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर कर दिया गया है. मंत्री हफिजुल हसन की गुरुवार को तबीयत खराब होने पर उन्हें पारस अस्पताल रांची में भर्ती कराया गया था.

बता दें कि मंत्री हफीजुल हसन गुरुवार को झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए अपने आवास से जा रहे थे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. तबीयत बिगड़ने पर तुरत उन्हें रांची के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उस वक्त उनका ब्लड प्रेशर काफी लो था और पल्स रेट भी सामान्य से काफी नीचे चला गया था. मंत्री की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री पारस अस्पताल पहुंचे थे और उनकी सेहत की जानकारी ली थी.