BREAKING NEWS : देवघर के रामानंद सिंह ने 49.01 मीटर डिस्कस फेंक कर झारखंड के लिए जीता कांस्य पदक
Edited By:
|
Updated :08 Apr, 2025, 01:33 PM(IST)
Reported By:
देवघर : जिले के सारठ विधानसभा के ठाढ़ी गांव के रामानंद सिंह ने गुजरात के नाडियाड में भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित भारतीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप डिसकस थ्रो में 49.01 मीटर की दूरी फेंक कर झारखंड के लिए कांस्य पदक जीता.
रामानंद सिंह अभी फिलहाल भारतीय सेना में कार्यरत हैं और वे पहले भी झारखंड के लिए ईस्ट जोन में मेडल ला चुके हैं. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर ये इनका पहला मेडल है. रामानंद की इस सफलता पर उनके पिता अशोक सिंह, मां सरोज देवी एवं सहरजोरी निवासी उनके मामा दिनेश सिंह, सेन्टू सिंह व राकेश सिंह ने खुशी जाहिर की है. उनकी इस सफलता पर बधाइयों का तांता लगा है.