BREAKING NEWS : नामकुम में हिंसा और युवक की मौत मामले में रांची पुलिस ने 5 महिला समेत 15 लोगों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
breaking news

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां पुलिस ने नामकुम में हुई हिंसा और युवक की मौत के बाद बड़ी कार्रवाई की है. रांची पुलिस ने घटना में शामिल 5 महिलाओं समेत 15 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रांची के नामकुम में 14 और 15 मार्च को मामूली विवाद के बाद गुटों में हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने हिंसा करने वाले लोगों को चिह्नित करते हुए 15 आरोपियों को पकड़ा है. इस मौक़े पर ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूर्व में क़रीब 14-15 लोगों को अरेस्ट किया गया था. वहीं दो अपराधियों ने सरेंडर किया. जिन्होंने पत्थरबाज़ी की थी वहीं कुछ अपराधी मौक़े से फ़रार हैं जिनकी तलाश जारी है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---