BREAKING NEWS : धनबाद में पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में एक शख्स को दबोचा
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां साइबर पुलिस नेKYCअपडेट के नाम पर लोगों से ठगी करनेवाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक्सिस बैंक का अधिकारी बताKYCअपडेट के नाम पर लोगों से ठगी करनेवाले आरोपी जीतू रविदास को पकड़ लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी कुमारधुबी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बर डंगाल गांव से की गई है. आरोपी के पास से 3 मोबाइल और 5 सिम कार्ड बरामद किया गया है.
साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि आरोपी के पास से बरामद हुए सिम के विरुद्धNCRPपोर्टल पर ठगी से संबंधित शिकायत दर्ज है. इसके अकॉउंट नंबर को खंगालने पर यह सामने आया कि आरोपी के द्वारा यूपी के एक व्यक्ति से49हजार980रु. तथा बिहार के एक व्यक्ति से37 हजार873रु की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया. उन्होंने बताया एसएसपी के निर्देशानुसार छापेमारी टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ा गया. गिरफ्तार साइबर ठग बर डंगाल चिरकुण्डा का निवासी है.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--