BREAKING NEWS : बोकारो में पत्थर खदान में डूबने से युवक की मौत, गोताखोरों ने निकाला शव

Edited By:  |
Reported By:
breaking news

बोकारो:बड़ी खबर बोकारो से है जहां सेक्टर12थाना क्षेत्र के सातनपुर स्थित पत्थर खदान में डूबने से22वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सातनपुर में गुरुवार को युवक अपने अन्य तीन रिश्तेदार के साथ नहाने के लिए पत्थर खदान गया था. इसी दौरान युवक गहरे पानी में जाने से डूब गया. युवक के डूबने की जानकारी उसके साथ मौजूद अन्य युवकों ने ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक पानी में डूब चुका था. इसके बाद जिला प्रशासन की मदद से खेतको के गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को निकालने का काम किया है. मृतक आदर्श कॉलोनी स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जनेऊ समारोह में शिरकत करने के लिए अमृतसर से बोकारो पहुंचा था. युवक के परिजन मोतिहारी के रहने वाले हैं.