BREAKING NEWS : धनबाद में ओबी डंप का मलवा गिरने से काम कर रहे 3 मजदूर चोटिल, भेजा गया अस्पताल
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां बस्ताकोला बसीसील एरिया 9 के राजापुर परियोजना में शुक्रवार को अहले सुबह ओबी डंप का मलवा गिरने से परियोजना में काम कर रहे तीन मजदूर चोटिल हो गये. घटना के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया.
बताया जा रहा है कि बस्ताकोला बसीसील एरिया 9 के राजापुर परियोजना में आज शुक्रवार को सुबह 4 से 5 के बीच ओबी डंप का मलवा गिर जाने से वहां कार्य कर रहे तीन वर्कर चोटिल हो गई. घटना के बाद अन्य मजदूरों ने तीनों चोटिल को अस्पताल पहुंचाया. यह जानकारी रजवार बस्ती के लोगों ने दी है. बताया जाता है कि परियोजना में अचानक मलवा जोरदार आवाज के साथ गिर पड़ा और वहां के काम करने वाले वर्कर होलपेक छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. लेकिन इस घटना में तीन मजदूरों को चोटें आई है. वहीं इस घटना को देखकर रजवार बस्ती के लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल इस घटना के बाद से परियोजना में काम ठप हो गया है. वहीं अब तक बीसीसीएल के अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंची है.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट-
}