BREAKING NEWS : रांची में मॉक ड्रिल के दौरान आंसू गैस से 2 बच्चियों की तबीयत बिगड़ी, सदर अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
breaking news

रांची : राजधानी में रामनवमी, सरहुल और ईद के दौरान उपद्रवियों से निपटने के लिए रांची पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. रांची पुलिस ने इस दौरान वाटर कैनन और टियर गैस का प्रयोग किया. लेकिन इस ड्रिल की वजह से रांची के नवीन राजकीय कृत मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. करीब 7 से 8 बच्चे बेहोश हो गये. वहीं स्कूल में इस घटना से भगदड़ भी मच गई. इस भगदड़ में 2 बच्चियों की स्थिति अत्यधिक खराब हो गई. दोनों बच्चियों को रांची सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मामले में स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योत्सना प्रसाद ने बताया कि पुलिस की मॉक ड्रिल के कारण ही बच्चियों की स्थिति बिगड़ गई. वहीं इस घटना पर स्कूल की बच्चियों ने बताया कि जब मॉक ड्रिल किया जा रहा था उसी दौरान आंसू गैस के गोले का गैस स्कूल परिसर में भर गया. जिस वजह से सभी बच्चों की स्थिति बिगड़ने लगी. वहीं क्लास 7 के 2 बच्चियों की स्थिति ज्यादा बिगड़ गई जिस कारण उन्हें अस्पताल भेजना पड़ा. मामले को लेकर रांची सदर अस्पताल के चिकित्सक का कहना है कि बच्चियां डरी हुई हैं. हालांकि स्थिति स्टेबल है और खतरे की कोई बात नहीं है. फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की मॉनिटरिंग में रखा गया है.

वहीं घटना के बाद बच्चियों का हाल जानने के लिए विधायक सीपी सिंह भी रांची सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चियों का हाल जाना. मामले पर विधायक ने कहा कि ये लापरवाही है. जिस तरह से स्कूल के टाइमिंग के दौरान मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया वो गलत है. वहीं उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन भीड़ भाड़ वाले जगहों से दूर किया जाए तो बेहतर होगा. इस तरह की घटना दोबारा न हो ये ध्यान देने की जरुरत है, क्योंकि इस तरह के मॉक ड्रिल करने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---