BREAKING NEWS : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की हाई लेवल मीटिंग स्थगित

Edited By:  |
breaking news

रांची:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गई है. बैठक में अवैध घुसपैठ, गंभीर आपराधिक घटनाओं समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी.

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंगलवार को राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर प्रोजेक्ट भवन में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करने वाले थे. बैठक को स्थगित कर दी गई है. बैठक में राज्य स्तर के तमाम आला अधिकारी शामिल होने वाले थे. बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना डाडेल,डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत वरीय अधिकारी मौजूद होने वाले थे. सीएम आज रामगढ़ के नेमरा गांव जाएंगे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--