BREAKING NEWS : कुत्ते को खाना खिला रही थी युवती, उसी वक्त कुत्ते ने किया हमला, पूरी घटना CCTV में कैद

Edited By:  |
breaking news

रांची: इन दिनों सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक प्राय:प्रति दिन देखने को मिलता है. ये कुत्ते राह चलते किसी को भी अपना शिकार बना लेता है. रांची के अस्पताल में भी हर दिन कुत्ता काटने का मामला पहुंचता है. लेकिन एक हैरान करने वाला मामला रांची के डोरंडा से सामने आया है. यहाँ एक लड़की जब कुत्ते को खाना खिला रही थी. तभी कुत्ते ने अन्य कुत्ते के साथ मिल कर उस लड़की पर ही हमला कर दिया. यह पूरी घटनाCCTVमें कैद हो गई है.

बता दें कि यह मामला गौरी शंकर नगर डोरंडा से सामने आया है. लड़की के परिजनों के मुताबिक लड़की हर दिन कुत्ते को खाना खिलाती थी. लेकिन अचानक ऐसा पहली बार हुआ जब ये कुत्ता अन्य कुत्तों के साथ मिल कर लड़की पर हमला कर दिया. घटना के बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है. साथ ही वो लड़की काफी डरी सहमी हुई है. कुत्ते ने लड़की के गर्दन के पास वार किया है. साथ ही जैसे ही पास के एक कुत्ते ने देखा कि उसने हमला किया तो वह भी लड़की को काटने दौड़ पड़ा.

गनीमत ये रही कि लड़की के परिजन इसकी आवाज़ सुनकर तुरंत वहां बाहर निकले. इसके बाद किसी तरह से कुत्ते के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया है. अगर परिजन समय पर नहीं पहुँचते तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी. जिस तरह से कुत्ते ने सीधे निशाना बनाया है. इससे कुत्ते से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौलबनगयाहै.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--