BREAKING NEWS : बोकारो में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में कुकर्मी पिता गिरफ्तार
बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने कुकर्मी पिता को बोकारो रेलवे स्टेशन से पकड़ा है. घटना में उपयोग किए गए स्कूटी भी जब्त किया गया है. 16 मार्च को पीड़िता की मां ने पति और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कराई थी.
बताया जा रहा है कि विगत 16 मार्च 2025 को बालीडीह थाना क्षेत्र में पति और उसके दोस्त के द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था. घटना के बाद नाबालिग बच्ची की मां के द्वारा थाना में शिकायत करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लखीचंद गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वहीं इस मामले में पुलिस ने लगातार दूसरे प्रदेश में भी छापेमारी अभियान चलाया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को मंगलवार को बोकारो रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया.
मामले में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि पूर्व से पिता का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ अन्य थानों में मामला दर्ज भी है. वह हत्या के मामले में भी आरोपी है और कुछ दिन पूर्व भी जेल से बाहर आया था.