BREAKING NEWS : धनबाद के निरसा में अवैध उत्खनन के दौरान चाल गिरने से एक व्यक्ति की मौत
निरसा : बड़ी खबर धनबाद के निरसा से है जहां ईसीएल मुगमा एरिया में कोयले के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि ईसीएल मुगमा एरिया के निरसा राजा कोलियरी ओसीपी आउटसोर्सिंग के तहत एक निजी कंपनी के द्वारा कार्य किया जा रहा है. इस आउटसोर्सिंग में ग्रामीणों के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है. आज दिन के करीब 11:00 बजे अचानक चाल धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक विशाल नामक युवक न्यू धमाल का बताया जा रहा है.
वहीं दिनेश सिंह मुखिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिन रात खदानों से अवैध रुप से कोयला निकाला जा रहा है. इससे बड़ी दुर्घटना घट रही है. आए दिन यहां रात में पिकअप गाड़ी और बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का कारोवार किया जा रहा है. वहीं प्रशासन ने विभाग को इसकी सूचना दी है. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है.