BREAKING NEWS : देवघर में साइबर कस्टडी में अपराधी की संदिग्ध हालत में मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
देवघर :बड़ी खबर देवघर से है जहां पालाजोरी थाना क्षेत्र के दुधानी गांव में36वर्षीय साइबर अपराधी की साइबर कस्टडी में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. घटना के बाद गुरुवार सुबह से ही पालाजोरी बाजार में लोगों ने पालाजोरी-दुमका मुख्यमार्ग को बजरंगबली चौराहे के पास जाम कर दिया.
बताया जा रहा है कि पालाजोरी थाना क्षेत्र के दुधानी गांव निवासी करीब 36 वर्षीय साइबर आरोपी मेराज अंसारी का साइबर कस्टडी में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इसके बाद सबेरे से ही पालाजोरी बाजार में लोगों का जमघट लगने लगा और सबसे पहले उग्र लोगों ने पालाजोरी सारठ पालाजोरी जामताड़ा , पालाजोरी-दुमका मुख्यमार्ग को बजरंगबली चौराहे के समीप जाम कर दिया. तत्पश्चात उग्र लोग पुलिस पर हत्या का मामला और मृतक साइबर आरोपी मेराज अंसारी के परिजनों को नौकरी ओर मुआवजे की मांग पर अड़ा रहा. इसके बाद उग्र भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया. इधर सारठ अनुमंडल डीएसपी रंजीत कुमार लकड़ा के नेतृत्व में सभी अनुमंडलीय थाना की पुलिस एवं देवघर से आए पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े. वहीं मामला काफी तनावपूर्णबनाहुआहै.