BREAKING NEWS : देवघर में बस से गिरकर खलासी की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
breaking news

देवघर: बड़ी खबर देवघर से है जहां चितरा थाना क्षेत्र के बीरमाटी गांव के समीप एक यात्री बस के खलासी की बस से गिरने से मौत हो गई. घटना के बाद खलासी के परिजन और ग्रामीण उग्र होकर मुआवजे के लिए सारठ देवघर मुख्य सड़क एनएच 114 ए को जाम करने की कोशिश की. लेकिन सारठ मुखिया प्रतिनिधि के समझाने एवं आश्वासन के बाद सड़क जाम नहीं किया गया. रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सारठ से बंगाल के असनसोल तक प्रत्येक दिन मां भवानी नामक यात्री बस चलती है. इसमें सारठ के रानीगंज गांव निवासी रामजीत महतो खलासी के तौर पर काम कर रहा था. लेकिन वे बीरमाटी गांव में बस से सामान उतारने के दौरान खलासी रामजीत महतो फिसलकर बस से गिर गया. और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं इलाज के दौरान बस खलासी का मौत हो गई. जिससे खलासी के परिजन और ग्रामीण उग्र हो गए. और मुआवजे के लिए सारठ देवघर मुख्य सड़क एनएच 114 ए को जाम करने का प्रयास किया. हालांकि सारठ मुखिया प्रतिनिधि अनिल राव के काफ़ी समझाने एवं आश्वासन के बाद सड़क को जाम नहीं किया गया. इधर इस घटना को लेकर लोगों के द्वारा तरह तरह की चर्चा की ज रही है.

}