BREAKING NEWS : गिरिडीह में पुलिस जवान ने शराब के नशे में किया हंगामा, भाजपा नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
Edited By:
|
Updated :05 May, 2025, 05:03 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : जिले के पपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय परिसर में पुलिस जवान ने नशे की हालत में हंगामा किया. जवान द्वारा इस तरह के करतूत किए जाने की वजह से वहां लोग उसे देखने लगे. लेकिन मुफस्सिल थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस जवान के प्रयास के बाद वहां से उस पुलिस जवान को हटाया गया. हालांकि इसमें मुफस्सिल थाना प्रभारी को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मामले में भाजपा नेता कामेश्वर पासवान ने कहा कि भाजपा के निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे लोग पाकिस्तान एवं बांग्लादेशी नागरिक जो कि गिरिडीह में रह रहे हैं उनकी पहचान कर यहां से हटाने की मांग को लेकर उपायुक्त को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने आए थे. इसी बीच पुलिस जवान शराब के नशे में अनर्गल बयानबाजी कर रहा था. उन्होंने मांग किया कि ऐसे पुलिस जवान पर कड़ी कार्रवाई की जाए.