BREAKING NEWS : औरंगाबाद में 3 बच्चे समेत 6 की मौत,परिवार में मातम

Edited By:  |
breaking, 6 including 3 children died in Aurangabad,

AURANGABAD:-बड़ी खबर बिहार के औरंगाबाद से है,यहां वज्रपात की चपेट में आने से 3 बच्चे समेत कुल 6 की मौत हो गयी है.ये 6 मौत जिले में दो अलग-अलग हादसे में हुई है.


मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के गोह और रफीगंज प्रखंड क्षेत्र में वज्रपात हुआ है.गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के बक्सर गांव में वज्रपात से तीन की मौत हो गई,येलोग खेत में काम कर रहे थे,तभी वज्रपात हुई है.वहीं रफीगंज प्रखंड क्षेत्र में भी वज्रपात से तीन की मौत हुई है.इस मौत की घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.


}