BPSC Recruitment : बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, BPSC ने निकाली एक और वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया
PATNA :बिहार के शिक्षित युवाओं के लिए एक और सुनहरा अवसर है। जी हां, BPSC ने एक और वैकेंसी निकाली है, जिसके बाद नौजवानों में बेहद खुशी देखने को मिल रही है।
बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी (Block Agriculture Officer) के 1051 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाला है। आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से 2024 से शुरू होगी और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख़ 28 जनवरी 2024 है। बीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
BPSC ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी
इस भर्ती में एग्रीकल्चर सब डायरेक्टर के 155 पद. असिस्टेंट डायरेक्टर के 19 पद (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग), असिस्टेंड डायरेक्टर के 11 पद और ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के 866 पद शामिल हैं।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम 37 वर्ष है। वहीं, SC-ST के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल है। फिलहाल फॉर्म भरने से पहले आप सभी शर्तों की विस्तृत जानकारी ध्यान से पढें।
BPSC ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर पद के लिए सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये जमा करने होंगे। SC-ST और आरक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थइयों को 200 रुपये जमा कराने होंगे।