बोकारो में बंद आवास में चोरी : अज्ञात चोरों ने कई सामान लेकर फरार, छानबीन में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai band aawas mai chori

बोकारो :बड़ी खबर बोकारो से है जहां अज्ञात चोरों नेसेक्टर 6 थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 बी स्थित एक बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर से टीवी,कीमती जेवरात समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गया. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के 6 बी आवास संख्या 4040 में रह रहे BSL रिटायर्ड कर्मी देव नारायण प्रसाद अपनी पत्नी के साथ 13 जनवरी को इलाज के लिए कोलकाता गए हुए थे. अज्ञात चोरों ने उनके बंद आवास में खिड़की के रॉट काट कर उसमें घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद वहां आस पास के लोगों ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि आपके घर में चोरी हुई है. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. वहीं मौके पर डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट की टेक्निकल टीम भी पहुंची. साथ ही बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा.

वहीं गृहस्वामी के रिश्तेदार सूचना मिलने पर धनबाद से मौके पर आए थे. उन्होंने कहा कि चोरी की घटना घटी है. चोर घर से टीवी के साथ कीमती जेवरात और अन्य सामान ले गया है. हालांकि अभी तक इसका आकलन नहीं किया जा सका है कि चोरी कितने की हुई है. गृह स्वामी के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने सामानों की चोरी हुई है. फिलहाल पुलिस फिंगर प्रिंट और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों को पकड़ने की बात कह रही है.