BIG BREAKING : संदिग्ध अवस्था मे मिला अज्ञात युवती का शव
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :12 Mar, 2024, 03:49 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            कतरास:- बस्ती के बीचो-बीच घरों के पीछे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। पूरा मामला बाघमारा के कतरास थाना अंतर्गत निचितपुर बस्ती का है। जहाँ एक युवती का शव झाड़ियों के बीच मिला है। शव से दुर्गंध आने से घटना का पता चला है। शव बुरी तरह सड़ चुका है। घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कई दिन से घर में दुर्गंध आ रहा था।
तो हमने सोचा कि घर में चूहा मर गया है और जब आज दुर्गंध ज्यादा आने लगा तो खोजबीन करते हर घर की चारदीवारी के पीछे झाड़ियों में देखे जाने पर यह अज्ञात शव दिखा।
घटना की सूचना पर कतरास पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को जप्त कर घटना की तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के बाद ही घटना का पटाक्षेप हो पायेगा।