Bihar News : ANMMCH की पीजी की छात्रा का फंदे से लटकता मिला शव, मची सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
Body of ANMMCH PG student found hanging from noose

GAYA : गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (ANMMCH) की पीजी की छात्रा का शव छात्रावास में फंदे से लटकता हुआ पाया गया. जिसके बाद सनसनी मच गई. आनन-फानन में इसकी सूचना मगध मेडिकल थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की.

छात्रा का फंदे से लटकता मिला शव

मृतका की पहचान डॉ. वंदना कुमारी के रूप में की गई है, जो मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी. वह अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर रही थी. आज अहले सुबह उसका शव छात्रावास में फंदे से लटकता हुआ पाया गया.

इस संबंध में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अर्जुन चौधरी ने बताया कि छात्रावास के अन्य लड़कियों द्वारा यह सूचना दी गई कि वंदना का शव फंदे से लटकते हुए पाया गया, इसके बाद मगध मेडिकल थाना को इसकी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की.

घटना के पीछे क्या कारण है ? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. वह पीजी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. उसकी सहेलियों द्वारा भी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

वहीं, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने मोबाइल पर बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.