बोधगया में 3 दिवसीय बौद्ध महोत्सव की शुरुआत : महोत्सव का केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन
बोधगया: अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में गुरुवार से तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का भव्य आग़ाज़ हो गया है,जो24जनवरी तक चलेगा. उद्घाटन अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं द्वारा पवित्र मंत्रोच्चारण किया गया,जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा.
महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया. इस अवसर पर पर्यटन मंत्री अरुण कुमार प्रसाद भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में अतरी विधायक रोमित कुमार,बेलागंज विधायक मनोरम देवी सहित कई वरिष्ठ नेता एवं गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
यह अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव बिहार पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है.
आयोजन स्थल कालचक्र मैदान में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापक और सुदृढ़ व्यवस्थाएं की गई हैं.
महोत्सव के पहले दिन गुरुवार शाम वियतनाम और थाईलैंड से आए अंतरराष्ट्रीय कलाकार अपनी पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे,वहीं बॉलीवुड के मशहूर गायक जावेद अली अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. कालचक्र मैदान में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और लगातार निगरानी की जा रही है.
प्रवेश व्यवस्था इस प्रकार निर्धारित की गई है—
गेट नंबर1से केवलVVIPका प्रवेश
गेट नंबर2सेVIPका प्रवेश
शेष गेट आम जनता के लिए खुले रहेंगे
ट्रैफिक व्यवस्था के तहत एंबेसी मोड़ से कालचक्र मैदान तक तथा वर्मा मोड़ से कालचक्र मैदान तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. केवलVVIPवाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव को लेकर बोधगया में उत्सव का माहौल है. देश-विदेश से आए श्रद्धालु और पर्यटक इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.
बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट