BIG BREAKING : बिहार में नाव हादसा, कोसी की तेज धारा में डूबी नाव, मची चीख-पुकार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :18 Jul, 2024, 01:40 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            
                                                    
                                                DARBHANGA :इस वक्त एक बड़ी ख़बर आ रही है कि दरभंगा में कोसी नदी में बड़ा नाव हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कुशेश्वरस्थान के पूर्वी प्रखंड के गोलमाडीह से गोलमा घाट जाने के दौरान ये हादसा हुआ है।
दरभंगा में नाव हादसा
सूत्रों के मुताबिक नाव पर तकरीबन 8 लोग सवार थे लिहाजा नाव पलटने के बाद 23 साल के एक युवक की डूबने की खबर सामने आ रही है। स्थानीय गोताखोरों द्वारा 23 साल के राजा कुमार की तलाश जारी है। वहीं, इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु मौके पर पहुंच गये हैं।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी पहुंच गयी है। तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गये हैं।