Bihar Crime : ऑटो चालक की घर में खून से लथपथ लाश बरामद, पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में….

Edited By:  |
Blood soaked body found in auto driver's house, police took wife into custody....

समस्तीपुर-समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियाँ रघुकंठ गांव मेंएक युवक का शव उसके घर से ही खून से लत पथ हालत में बरामद किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


मृतक की पहचान लगूनियां रघुकंठ निवासी टुनटुन झा के पुत्र सोनू कुमार (30)के रूप में की गयी है,जो ऑटो चलाने का काम करता था। मृतक सोनू के पिता का बताना है कि छह साल पहले अपने बेटे की शादी घटहो थाना क्षेत्र के माधो बिशनपुर में किया था। शादी के बाद से ही बेटे और बहू में विवाद चल रहा था। उस विवाद को लेकर बहु के मायके में पंचायत कर एक बॉन्ड पेपर बनवाकर बहु को गांव लाए थे,जिसके बाद दो बच्चे भी हुए।


वहीं बच्चे को पढ़ाने गांव के ही हरिओम कुमार ट्यूशन देने आया करता था।एक दिन मेरा बेटा सोनू ने मेरी बहू और ट्यूशन शिक्षक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जिसके बाद से ही विवाद शुरू हुआ। कुछ दिन तक उसका आना-जाना बंद रहा,लेकिन फिर वह मेरे बड़े बेटे के बच्चों को ट्यूशन देने आने लगा। इसके बाद से मेरे बेटे और बहू में विवाद बढ़ गया और शुक्रवार की रात करीब12बजे ऑटो चला कर आया तब तक मैं सो गया था। लेकिन सुबह में देखा कि मेरे बेटे के कमरे में खून से लथपथ लाश पड़ी है और बहू कोने में बैठी है। जब पास जाकर देखा तो बेटे के गले पर निशान था।


उन्होंने अपने बहू स्मिता झा पर हत्या करने की आशंका जतायी है। उन्होंने बताया की उनकी बहू ने दो-तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके पुत्र की हत्या कर दी है। इस मामले को लेकर पुलिस ने पिता के बयान पर मृतक के पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है।