बीजेपी ने की चुनाव प्रभारी की घोषणा : धर्मेंद्र प्रधान बने बिहार चुनाव का प्रभारी, सीआर पाटिल और केशव प्रसाद मौर्य सह-प्रभारी नियुक्त

Edited By:  |
bjp ne ki chunav prabhar ki ghoshna

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने इसको लेकर अभी से ही अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है. भाजपा ने बिहार चुनाव को लेकर अपने प्रभारी और सह-प्रभारी के नामों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है जबकि सीआर पाटिल और केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी बनाया गया है.

सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग 6 अक्टूबर के आसपास बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार आयेंगे.

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. इस बार राज्य में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. सभी दल चुनाव की घोषणा होने से पहले ही मैदान में प्रचार करने में लग गये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2020 के चुनाव में एनडीए के साथ रहते हुए जीत दर्ज की थी.

इस बार के बिहार चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच का मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है. चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले ही कई राजनीतिक पार्टी जनता के बीच जाना शुरु कर चुके हैं.

पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट---