Jharkhand News : BJP MLA भानु प्रताप शाही का न्याय यात्रा पर निशाना, राहुल गांधी को बताया मनहूस

Edited By:  |
BJP MLA Bhanu Pratap Shahi targets Nyay Yatra, calls Rahul Gandhi wretched

गढ़वा:-गढ़वा जिले के भवनाथपुर से भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी के 14 फरवरी को सेकंड फेज के न्याय यात्रा पर निशाना साधा है ।



उन्होंने कहां की राहुल गांधी का कदम जिस राज्य मे पड़ रहा है वहां-वंहा राजनीतिक उथल पुथल हो जा रहा है यानि इनका पैर जहाँ पड़ा यूपीए घटक यानि इंडि एलायेंस पर आफत आ जा रहा है। बिहार गए तो वंहा नीतीश से संबंध टूट गया। झारखण्ड आए तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल चले गए। राहुल गांधी जी को बेसिक जानकारी भी नहीं है की कहाँ क्या बोलना है। वे हमारे प्रधानमंत्री जी के बारे में बोलते है की वे ओबीसी समाज से नहीं तेली समाज से आते है तो आप बताइये तेली समाज किसमे आता है। इसलिए जहां-जहां ये जा रहे है जब से न्याय यात्रा शुरू हुआ है तब से कॉंग्रेस के लोग पार्टी को छोड़ रहे है।