UP ELECTION बीजेपी की पहली लिस्ट जारी : 107 उम्मीदवारों की लिस्ट..योगी आदित्य नाथ गोरखपुर अर्बन से लडेंगे चुनाव..कई सीटिंग विधायकों का पत्ता कटा

Edited By:  |
BJP

पटना। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बबीजेपी ने 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार गोरखपुर अर्बन से चुनाव लडेंगे, तो डिप्टीसीऐएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव लडेंगे।

इससे पहले बीजेपी के केन्द्रीय चुनाव समिति ती 13 जनवरी को दिल्ली में बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय रक्षा मंक्षी राजनाथ सिंह, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केन्द्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल थे। इस बैठक में 107 उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनी। उसके बाद आज बीजेपी ने यह लिस्ट जारी की।