बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ : भागलपुर पुलिस ने चोरी की 5 बाइक के साथ 4 लोगों को दबोचा

Edited By:  |
bike chori karne wale giroh ka bhandafore

भागलपुर: बड़ी खबरभागलपुर से है जहां पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता हासिल की है. कोतवाली और तिलकामांझी थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 4 आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पकड़े गये आरोपियों के पास से चोरी का 5 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.

बताया जा रहा है कि 16 सितंबर को सबौर थाना क्षेत्र के रहने वाले बिट्टू कुमार की बाइक कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी कर ली गई थी. इस मामले में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. पूछताछ में नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने गोड्डा जिले से शयन कुमार मंडल एवं अमन कुमार झा और झारखंड के दुमका जिले से उज्ज्वल कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की गई 5 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. मामले में कोतवाली थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने दी. इस दौरान सिटी डीएसपी अजय चौधरी और छापेमारी दल की टीम मौजूद रही. सिटी एसपी ने बताया कि शयन कुमार और अमन कुमार पहले भी गोड्डा जेल में चोरी के मामले में बंद रह चुके हैं. पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है.

भागलपुर से रवि आर्यन की रिपोर्ट—